नई दिल्ली/पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार पर बिहार से बाहर फंसे लोगों को वापस नहीं बुलाने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में बाहर फंसे लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. लेकिन सरकार उनको वापस बुलाने को तैयार नहीं है.
लालू यादव और नीतीश कुमार ने किया चौपट
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को 30 सालों में लालू यादव और नीतीश कुमार ने चौपट कर दिया. लचर शिक्षा व्यवस्था की वजह से यहां के छात्र बाहर जाकर पढ़ने को मजबूर हैं. वहीं, उद्योग की कमी की वजह से मजदूर भी रोजगार के लिए बाहर जाते हैं. जहां उनके साथ सही व्यवहार नहीं होता. साथ ही रोजगार नहीं मिलने पर युवा आत्महत्या करने लगते हैं.
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव फंसे लोगों को वापस बुलाएं मुख्यमंत्री
पप्पू यादव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को मुख्यमंत्री वापस बुलाने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि किस कमी को छुपाने के लिए आप उन लोगों को बिहार नहीं बुला रहे हैं? पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता के पैसों को अपनी राजनीति के ऊपर खर्च किया है. जिससे सरकार के पास पैसा और राशन भी नहीं है. इसलिए दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों को वापस नहीं बुलाया जा रहा है.
नीतीश कुमार से आग्रह
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार आपसे आग्रह है कि कोटा में फंसे छात्रों और अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस बुलाइए. खाने की कोई कमी नहीं होगी. हम सब को खाना मुहैया कराएंगे. बिहार की जनता भी खाना मुहैया कराएगी. इस संकट के दौर में दूसरे राज्य में फंसे बिहारी भाइयों को हम लोग फंसा हुआ नहीं छोड़ सकते हैं.