पटना: बाढ़ अनुमंडल कार्यालय के पास अनुमंडल परिसर में जाप के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना में जाप के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के नारे लगाए. बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जाप के कार्यकर्ता नीतीश सरकार और मोदी सरकार पर जमकर बरसे.
पटना: बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का धरना, सरकार पर अनदेखी का आरोप
धरना को संबोधित करते हुए जाप पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम देव सिंह चौहान ने कहा कि नीतीश सरकार और मोदी सरकार में बेरोजगारों की बाढ़ आ गई है.
'बेरोजगारों की बाढ़ आ गई है'
धरना को संबोधित करते हुए जाप पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम देव सिंह चौहान ने कहा कि नीतीश सरकार और मोदी सरकार में बेरोजगारों की बाढ़ आ गई है. सभी युवा बेरोजगार हो गए हैं. सरकार की नींद अभी तक नहीं खुली है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से बेरोजगारों को रोजगार देने का आग्रह किया. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी.
'रोजगार नहीं देने से युवाओं में आक्रोश'
युवा परिषद अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि सरकार सभी सरकारी विभाग को प्राइवेट कर रही है. रोजगार नहीं देने से आज के युवाओं में काफी आक्रोश है. जिसका परिणाम सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी वैकेंसी आ नहीं रही है. जिसकी वजह से बिहार से लोग पलायन कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार सभी सरकारी उपक्रम को निजीकरण करने में लगी हुई है.