बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंडन करवाकर बोले जाप समर्थक- 'पप्पू यादव को रिहा करो, नहीं तो आत्मदाह करने की तरफ बढ़ेंगे कदम' - पप्पू यादव की रिहाई

'जिसने एंबुलेंस को छुपाए रखा, वह जेल से बाहर है. जिसने मामले को उजागर किया, उसे जेल में बंद कर दिया गया. यह कहां का न्याय है.' यह शब्द थे जाप सदस्य मुन्ना खान के. उन्होंने और अन्य कार्यकर्ताओं ने बाल मुंडवा कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द पप्पू यादव की रिहाई और राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमलोग आत्मदाह करने को उतारू हो जाएंगे.

जाप का मुंडन
जाप का मुंडन

By

Published : May 17, 2021, 2:12 PM IST

Updated : May 17, 2021, 2:22 PM IST

दरभंगाः जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना बाल मुंडन कराकर विरोध प्रकट किया. जुलूस लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैफुल्ला खान मुहल्ला से निकलकर खान चौक पहुंचा. इस दौरान जाप कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए, पप्पू यादव की बिना किसी शर्त के रिहाई की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- गिरफ्तार पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा ले गई बिहार पुलिस

नीतीश सरकार से उठ गया है विश्वास, 15 सालों में नही बदली स्वास्थ व्यवस्था
'नीतीश सरकार से अब हम लोगों का विश्वास उठ गया है. सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए 32 साल पुराने मामले को उजागर कर पप्पू यादव को गिफ्तार किया है. ताकि महामारी के दौर में दवा, ऑक्सीजन तथा एम्बुलेंस की समस्या की पोल ना खुले. यहां की डबल इंजन की सरकार ने पिछले 15 साल में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक नहीं किया और इस विपरीत परिस्थिति में गरीबों का मसीहा बनकर मदद करने वाले पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अविलंब छोड़ा जाए और असल दोषी को सजा दी जाए. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम आत्मदाह तक को उतारू हो जाएंगे.'-मुन्ना खान, जाप सदस्य

रिलीज पप्पू यादव

रिहाई होने तक चरणबद्ध जारी रहेगा आंदोलन
मुन्ना खान ने कहा कि सूबे की सरकार भाजपा के हाथों किस कदर बेबस, लाचार व मजबूर है, यह जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी से स्पष्ट पता चल रहा है. पप्पू यादव पिछले वर्ष से ही पूरे बिहार में घूम-घूम कर कोरोना जैसे महामारी में लोगों को मदद पहुंचा रहे थे. तब लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हो रहा था.

भाजपा सांसद द्वारा रखे गए एंबुलेंस के मामले को उन्होंने उठाया. तब से यह लॉकडाउन उल्लंघन का मामला बन गया. इसीलिए आज हमलोग गिरफ्तारी के विरोध में बाल का मुंडन करवा रहे हैं. जब तक उनकी रिहाई नहीं होती है, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएमसीएच में हो रहा है इलाज
बता दें कि पप्पू यादव को एक पुराने मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उन्हें सुपौल के वीरपुर जेल भेजा गया था. वहां जब पप्पू यादव ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की, तब उन्हें न्यायिक हिरासत में ही इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया था. फिलहाल पप्पू यादव डीएमसीएच में ही इलाज करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- एम्बुलेंस के दुरुपयोग मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा पत्र

Last Updated : May 17, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details