पटना (मसौढ़ी):जन अधिकार पार्टीके गांव चलो अभियान के तहत इन दिनों विभिन्न विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है. ऐसे में मसौढ़ी विधानसभा में आज जिला कमेटी की बैठक की गई. जहां पर प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल हुए और अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर, पंचायत लेवल तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की चर्चा की.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस में शामिल हुए जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष, तारिक अनवर ने दिलाई सदस्यता
किसान सभा का कार्यक्रम
जन अधिकार पार्टी भी पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, समेत अन्य पदों पर अपनी प्रतिनिधि को खड़ा कर मजबूत करने की जुगाड़ में लग चुके हैं. आने वाले दिनों में मसौढ़ी में मजदूर किसान सभा का कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसको लेकर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया जाएगा. इसकी तैयारी में सभी लोग जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें:पप्पू यादव ने पूछा- रूपेश की हत्या पेशेवर शूटर ने की तो इसे करवाया कौन?
"किसानों की रोजी रोटी सरकार छीन रही है. भाजपा हर मोर्चे में विफल साबित हुई है. गरीब, किसानों और प्रवासी मजदूरों के लिए पार्टी पूरी ताकत से संघर्ष कर रही है. युवा बेरोजगार हो चुके हैं. रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कृषि बिल ला कर सरकार किसानों की रोजी रोजगार छीन रही है"- राघवेंद्र सिह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जाप