पटना:चर्चित रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद विवाद जारी है. उनके परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है. मामले के मुख्य आरोपी ऋतुराज की पत्नी ने पटना पुलिस पर उसके साथ अभद्रता और जबर्दस्ती जुर्म कुबूल करने के लिए रितुराज पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
ऋतुराज की पत्नी के आरोप को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा दर्जनों पार्टी नेताओं के साथ सोमवार को बिहार मानवाधिकार आयोग कार्यालय पहुंचे. पार्टी नेताओं ने साक्षी द्वारा पटना पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच करने की मांग आयोग से की है.
ये भी पढ़ें:Rupesh Murder Case: ये आरोप तो हिलाने वाला है! ऋतुराज की पत्नी बोली- '2 रात मुझे थाने में रखा, जबरदस्ती...'
'ऋतुराज ने रूपेश की हत्या की, तो पुलिस ने ऋतुराज की पत्नी और उसके पिता को क्यों टॉर्चर किया. यह कहीं ना कहीं मानवाधिकार का हनन है. रूपेश हत्याकांड मामले में पुलिसिया खुलासे के बाद पुलिस का इकबाल खत्म हो गया. आरोपी ऋतुराज के परिजनों के साथ पुलिस ने जिस तरह का व्यवहार किया है. वह निंदनीय है': राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी
जन अधिकार पार्टी के नेता सुप्रिया कहती हैं वो भी एक महिला है और जिस तरह से पुलिस ने ऋतुराज की पत्नी साक्षी के साथ बर्ताव किया है, वह मानवाधिकार के खिलाफ है.
ऋतुराज के परिवार से मिले पप्पू यादव
रविवार को जाप प्रमुख पप्पू यादव रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज के परिवार से मुलाकात की और संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस बाबत पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि रूपेश सिंह हत्याकांड में पुलिस प्रशासन की दरिंदगी उजागर हुई है! जिस तरह से ऋतुराज की पत्नी और पिता पर जुल्म की इंतेहा कर, उनको बलि का बकरा बनाया गया है. मतलब साफ है कि बड़े सफेदपोश को बचाना है. रूपेश की पत्नी के साथ ऋतुराज की पत्नी को न्याय दिलाने की लड़ाई हम ही लड़ेंगे.