बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में JAP का राज्यव्यापी धरना - जाप नेताओं ने किया राज्यव्यापी धरना

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर पार्टी के नेताओं ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया और धरना दिया. इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.

राज्यव्यापी धरना
राज्यव्यापी धरना

By

Published : May 12, 2021, 9:53 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षपप्पू यादव की गिरफ्तारीके खिलाफ प्रदेश भर में जाप नेताओं ने काला दिवस मनाया. इस दौरान सभी नेताओं ने काली पट्टी बांध कर उनकी तत्काल रिहाई की मांग की. पार्टी कार्यालय में धरना दे रहे जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि आज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक भी हुई है.

बिहार सरकार का दाह संस्कार
उन्होंने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि 13 मई को पार्टी बांसघाट पर बिहार सरकार का दाह संस्कार करेगी. 15 तारीख को बिहार के अमन पसन्द लोग सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिख लिखेंगे. 16 मई को बिहारवासी पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखकर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई की मांग करेंगे.

नीतीश सरकार का रवैया तानाशाही
जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार का रवैया तानाशाही है. बिहार सरकार ने भाजपा और अस्पताल माफियाओं के दबाव में आकर फर्जी तरीके से गिरफ्तारी कराई है. सरकार ने पप्पू यादव यादव को गिरफ्तार किया है. आज लाखों पप्पू सेवादारी के लिए तैयार हैं और हमारी सेवादारी जारी रहेगी. पप्पू यादव के विचारों से प्रभावित होकर हम सब कोरोना काल में पीड़ित रोगी और मजदूरों की सेवा करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा

बिहार सरकार पर भरोसानहीं
जाप महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि हमें बिहार सरकार पर भरोसा नहीं है. हमें न्यायालय पर भरोसा है. हम इस उम्मीद में हैं कि बिहार के जननायक को न्यायालय से जल्द ही बेल मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details