पटना: जाप नेता को गोली मारने के मामले में पटना एसएसपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के प्रदेश महासचिव आनंद कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह को उसी के छोटे भाई ने गोली मारी है. रविवार की रात घर के बाहर बुलाकर शराब के नशे में गोली मार दी गई. इस घटना के बाद आनंद कुमार सिंह का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- पटना में जाप नेता को पहले घर से बाहर बुलाया, फिर मार दी गोली
फिलहाल आनंद ने इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया है. जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार आनंद कुमार सिंह कुल 6 भाई हैं. इनमें शेखर सबसे छोटा है.
पटना के जगदेव पथ इलाके में शेखर अपने दूसरे बड़े भाई अनिल सिंह के साथ रहता है. परिवार से जुड़े लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद और शेखर के बीच लंबे समय से दो विवाद चला आ रहा है.
पहला विवाद पटना के पाटलिपुत्र इलाके में अठारह कट्ठे की जमीन को लेकर चल रहा है. दूसरा विवाद शेखर की पत्नी का बताया गया. कहीं ना कहीं इन्हीं पारिवारिक विवाद को लेकर शेखर ने अपने बड़े भाई और जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव आनंद कुमार सिंह को रात उन्हीं के घर से बुलाकर गोली मार दी. गोलीबारी का निशान अभी भी आनंद के मेन गेट पर मौजूद है.
देर रात गोलीबारी की घटना में घायल आनंद का फिलहाल इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक सीने में लगी हुई गोली शरीर के अंदर चली गई है. दूसरी गोली कमर के पास जाकर लीवर को डैमेज कर वहीं फंस गई है.
आनंद कुमार सिंह की पत्नी के बयान पर सोमवार को पाटलिपुत्र थाने में शेखर और उसके साथ घटना को अंजाम देने पहुंचे उसके अन्य दो साथियों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया है.
'आनंद के पिता कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. आनंद ने पटना पुलिस से 4 महीना पहले ही अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने इसे अनसुना कर दिया था. जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने पार्टी के प्रदेश महासचिव आनंद कुमार सिंह को गोली मार दी. अगर पुलिसिया गश्त ढंग से हो रही होती तो गोली मार कर भाग रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाता. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है.'-अभिजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, जाप
'इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से तीन लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. शेखर के साथ अन्य दो लोगों को पकड़ने की कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है. जल्द ही इस मामले को अंजाम देने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.'-उपेंद्र कुमार शर्मा, पटना एसएसपी
ये भी पढ़ें- साइकिल सवार मजदूर की गोली मारकर हत्या, आक्रोशितों ने NH किया जाम