बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पप्पू यादव की रिहाई के लिए JAP कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन - jap supremo

पटना में जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई के लिये जाप कार्यकर्ताओं ने चरवाहा जुलूस निकाला और कहा कि डबल इंजन की सरकार साजिश के तहत पूर्व सांसद पप्पू यादव को जेल में बंद कर उनकी राजनीतिक हत्या करना चाहती है.

पप्पू यादव की रिहाई के लिए कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन
पप्पू यादव की रिहाई के लिए कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2021, 2:35 PM IST

पटना: जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ( JAP Chief Pappu Yadav ) की रिहाई के लिए कार्यकर्ता सरकार ( Bihar Government ) के खिलाफ लगातार धरना-प्रदर्शन करते हुए अनोखे तरीके से विरोध कर रहे हैं. इस कड़ी में फतुहा में पार्टी के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में चरवाहा जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव की रिहाई की मांग हुई तेज, कटिहार में कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह

रिहाई के लिए जगह-जगह हो रहा प्रदर्शन
जाप कार्यकर्ताओं ने फतुहा अनुमंडल में चरवाहा जुलूस निकाला और कहा कि पप्पू यादव की जल्द रिहाई की जाए. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दर्जनों मवेशियों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि पप्पू यादव को जल्द रिहा किया जाए, नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा.

पप्पू यादव की रिहाई के लिए कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव की रिहाई के लिए राष्ट्रपति तक आवेदन, जाप कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

रिहाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
उनके समर्थकों का कहना है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव को डबल इंजन की सरकार ने साजिश के तहत फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल भेज दिया, ताकि उनकी आवाज को दबाया जा सके लेकिन सरकार को पता नहीं है कि जनता जाग चुकी है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समय का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details