पटना: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ जाप नेता पप्पू यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजधानी के जेपी गोलंबर के पास टमटम पर सवार दिखे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने टमटम यात्रा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक सरकार बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
पटना की सड़कों पर टमटम लेकर निकले पप्पू, बोले- अंधी-बहरी सरकार को उखाड़ फेंकूंगा
जाप नेता पप्पू यादव अपने मंदिरी आवास से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टमटम पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने पटना की सड़क पर निकले. इस दौरान उन्होंने बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दाम के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
जाप नेता पप्पू यादव अपने मंदिरी आवास से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टमटम पर बैठ कर प्रदर्शन करने पटना की सड़क पर निकले. इस दौरान पप्पू यादव ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज ऐसी स्थिति आ गई है कि पेट्रोल और डीजल से सफर करना मुश्किल हो गया है. लिहाजा लोगों को टमटम की ही सवारी करनी पड़ेगी. इसीलिए वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ टमटम यात्रा पर निकले हैं.
प्रदर्शन रहेगा जारी
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अंधी सरकार है तो दूसरी कानी और बहरी सरकार है. इन्हें जनता की थोड़ी सी भी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों का असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है. खास करके इसका सीधा असर किसानों की खेती पर पड़ रहा है. लेकिन इसकी चिंता ना ही केंद्र सरकार को है और ना ही राज्य सरकार को है. वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के मूल्य में गिरावट नहीं करती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.