पटना: राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में गुरुवार शाम जन अधिकार पार्टी के युवा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने महाकाल गैंग के सरगना पर हमला का लगाया है. जख्मी रजनीश तिवारी का इलाज पटना में चल रहा है. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
पटना: जाप नेता ने जानलेवा हमला का लगाया आरोप, मामला दर्ज - Deadly attack on Rajnish Tiwari
रजनीश तिवारी ने महाकाल गैंग के सरगना और उसके परिवार के खिलाफ बिहटा थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना के सम्बंध में रजनीश तिवारी ने बताया कि गुरुवार के शाम करीब 6 बजे वो घर से बाहर अपने गांव के महादेव मंदिर की तरफ जा रहा थे. पहले से ही घात लगाए दयालपुर-दौलतपुर पंचायत के महाकाल गैंग के सरगना मनीष कुमार और उसके पिता विजय यादव ने लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमला में गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही मोहल्ला में पथराव भी किया गया है. इसमें मेरे परिजनों को भी चोटें लगी हैं.
जांच में जुटी पुलिस
रजनीश तिवारी ने आरोप लगाया है कि तीन महीने पहले उनसे मनीष ने 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जिसको लेकर अभी जानलेवा हमला किया. मनीष के उपर पहले से कई गंभीर मामले चल रहे हैं. वहीं, रजनीश तिवारी ने महाकाल गैंग के सरगना और उसके परिवार के खिलाफ बिहटा थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.