पटना: मोकामा के घोसवरी प्रखंड के रामनगर गांव में हुए डबल मर्डर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो महादलित युवकों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या की खबर सुनते ही जन अधिकार पार्टी बाढ़ संगठन इकाई के जिलाध्यक्ष प्रो. श्यामदेव सिंह के नेतृत्व में युवा परिषद अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीरज कुमार जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव पीड़ितों से मिलने पहुंचे.
डबल मर्डर मामले में JAP का सरकार पर हमला, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग - जाप जिलाध्यक्ष
जाप जिलाध्यक्ष प्रो. श्यामदेव सिंह चौहान ने कहा कि बिहार सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है. जिलाध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के मुखिया को इस्तीफा दे देना चाहिए.
शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना
जिलाध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दी और दोनों मृतकों के परिजनों को जन अधिकार पार्टी की तरफ से तत्काल 10-10 हजार रुपये मदद राशि दी. साथ ही आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया. मृतक के परिजनों से मुलाकात के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. श्यामदेव सिंह चौहान ने कहा कि बिहार सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है.
सरकार पर साधा निशाना
जिलाध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के मुखिया को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि प्रशासन को अपराधियों की स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सजा दिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में चारों तरफ हत्या, दुष्कर्म और लूट की घटनाएं घट रही हैं. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.