बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Masaurhi News: पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकताओं ने किया जल सत्याग्रह - Pappu Yadav

मसौढ़ी में पप्पू यादव (Pappu Yadav) की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकताओं ने जल सत्याग्रह किया. कार्यकताओं ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है.

Jap activists Jal Satyagraha
Jap activists Jal Satyagraha

By

Published : Jun 8, 2021, 9:34 PM IST

पटना:जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) की रिहाईकी मांग को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को मसौढ़ी में सैकडों जाप समर्थकों ने भैंसवां पंचायत के दरधा नदी में जल सत्याग्रह किया.

ये भी पढ़ें:रेलवे गार्ड की पत्नी ने पहले प्रयास में ही क्लियर किया BPSC, बनेंगी आपूर्ति निरीक्षक

लोगों की करते हैं मदद
आंदोलन कर रहे समर्थकों ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई समेत पांच सूत्री मांगों को बिहार सरकार जल्द से जल्द अगर पूरा नहीं करती है तो लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा.

नगर अध्यक्ष विपिन सिंह राजपूत ने कहा कि जितनी भी राजनीतिक साजिश कर लें लेकिन पप्पू यादव आज भी गरीबों के मसीहा कहे जाते हैं. जो हर मुश्किल समय में लोगों की मदद करते नजर आए हैं.

सरकार हर मोर्चे पर विफल
प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा कि यह आंदोलन क्रमबद्ध तरीके से ऐसे ही चलते रहेगा. मौके पर मौजूद युवा परिषद के प्रदेश महासचिव विकास यादव ने सरकार की नाकामी को बताते हुए सरकार को निशाना बनाया और कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जहां मुश्किल हालात में गरीबों को सेवा करनी चाहिए, वहां सिर्फ राजनीति करते हैं और गरीबों को सेवा करने वाले को जेल भेज देते हैं.

अस्पतालों में मची है लूट
यह उनके निकम्मेपन की निशानी है. कोरोना काल में एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में अस्पतालों में लूट मची है. वहीं अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

इस महामारी में निशुल्क वैक्सीनेशन को तेज करने की मांग की गई है. इस पूरे कार्यक्रम में धनरूआ, मसौढ़ी और पुनपुन के सभी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details