पटना: एक 32 साल पुराने मामले को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव न्यायिक हिरासत में हैं. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता पप्पू यादव को बाहर लाने की मुहिम चला रहे हैं. इस मुहिम को उनकी पार्टी के नेता जोरदार बना रहे हैं. इसको लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय महासचिव ने कमर कस ली है. जन अधिकार पार्टी के दोनों नेताओं ने साफतौर से कहा है कि जब तक पप्पू यादव जेल से बाहर नहीं आते, जन अधिकार पार्टी नेता और कार्यकर्ता मुहिम चलाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में नीतीश सरकार के सामने बाढ़ से बचाव कार्य की मुश्किल चुनौती
कार्यकर्ता संकल्प को कर रहे हैं पूरा
पप्पू यादव करीब 32 साल पुराने एक मामले को लेकर पिछले 10 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण फिलहाल उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. पप्पू यादव के जेल जाने के बाद भी उनके दल के नेता और कार्यकर्ता लगातार लोगों की सेवा करने में जुटे हैं. जाप युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.