पटना:बिहार इन दिनों कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की मार भी झेल रहा है. इसी बीच राज्य में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य के सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग से समय पर चुनाव होने की मिल रही जानकारी के बाद अब राज्य की छोटी पार्टियां भी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं.
आए दिन कई मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने एग्जीबिशन रोड स्थित अपने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना और बाढ़ आपदा के समय राज्य से गुमशुदा होने का आरोप लगाया.
'मुख्यमंत्री और मंत्री जनता पर नहीं दे रहे ध्यान'
जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री संविधान सम्मत शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश की जनता की रक्षा की शपथ लेते हैं. लेकिन बिहार में इन्हीं लोगों ने इस गरिमा को तार-तार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो संबोधित करते हैं. लेकिन एक बार भी बिहार के किसी जिले के किसी भी अस्पताल का वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण नहीं किया और नहीं वहां के कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों का हाल जाना.