पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तीसरे सोमवार को जनता दरबार में कई विभागों की शिकायत सुनते हैं लेकिन इस बार जनता दरबार नहीं लगेगा. कैबिनेट विभाग की ओर से पहले जनता दरबार को लेकर पत्र (CM Nitish Kumar Janta Darbar) जारी किया गया था, जिसके मुताबिक संबंधित सभी विभागों को 17 अक्टूबर को जनता दरबार के लिए तैयारी करने का निर्देश भी दिया गया था. लेकिन नए आदेश के मुताबिक अपरिहार्य कारणों से जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:जनता दरबार में दिव्यांग बेटे के साथ पहुंचा फरियादी, बोला- नीतीश कुमार रामचंद्र और मैं उनका हनुमान
इन विभागों से संबंधित शिकायतें सुनते हैं सीएम:तीसरे सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हैं.
यह भी पढ़ें:'देश का पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', सीएम के जनता दरबार में गूंजा नारा
गंगा घाट का भ्रमण के दौरान लगी थी चोट: लेकिन इस बार जनता दरबार स्थगित होने के कारण अब लोगों को अगले महीने तक इंतजार करना होगा. मुख्यमंत्री 15 अक्टूबर को गंगा घाटों का भ्रमण करने निकले थे. बोट पिलर से टकरा जाने के कारण मुख्यमंत्री को हल्की चोट भी लगी है. संभवत पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं होने के कारण ही जनता दरबार को स्थगित किया गया है.