पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) आज जनता दरबार में एक बार फिर से लोगों की शिकायत सुनेंगे. दुर्गा पूजा के कारण पिछले सप्ताह जनता दरबार नहीं लगा था. आज सीएम महीने के दूसरे सोमवार को कई विभागों की शिकायत सुनेंगे और ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे. जनता दरबार में आज भी केवल उन्हीं लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. जिला प्रशासन के माध्यम से सीमित संख्या में चयनित लोगों को पूरी जांच पड़ताल के बाद जनता दरबार में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सर पंचायत प्रमुख को वोट नहीं दिए तो गांव में रुक गया विकास का काम, बोले सीएम- जरा लगाईये फोन
नीतीश कुमार का जनता दरबार:मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे.