बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'जनता तय करेगी कि जन सुराज पार्टी बने या नहीं'.. MLC अफाक अहमद - अफाक अहमद बिहार की व्यवस्था बदले

हाल में ही संपन्न हुए बिहार विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक सीट पर जनसुराज समर्थित प्रत्याशी अफाक अहमद (MLC Afaq Ahmed) ने जीत हासिल की थी. अफाक अहमद ने सारण सीट पर जीत हासिल करने के साथ ही बाद वामदलों के कब्जे में रही इस सीट को छीन लिया था. आज अफाक अहमद ने विधान परिषद् में सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद उन्होंने जनसुराज के बारे में क्या कहा, पढ़िये विस्तार से.

अफाक अहमद
अफाक अहमद

By

Published : Apr 26, 2023, 4:13 PM IST

अफाक अहमद, एमएलसी

पटना: बिहार में सत्ता बदलने से भला नहीं होगा. अगर बिहार को बदलना है तो यहां व्यवस्था में परिवर्तन करना होगा. ये बातें विधान पार्षद अफाक अहमद (MLC Afaq Ahmed) ने कहीं. बुधवार को सारण शिक्षक सीट पर चुनाव जीत दर्ज करने के बाद विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं. बता दें कि अफाक अहमद ने जनसुराज के समर्थन से इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

इसे भी पढ़ेंःMotihari News: 'प्रशांत किशोर व्यवस्था परिवर्तन का नाम है,सत्ता परिवर्तन का नहीं', एमएलसी अफाक अहमद

"मैं जनसुराज समर्थित उम्मीदवार हूं. जनसुराज कोई राजनीतिक दल नहीं बना है. आने वाले समय में जनता यह तय करेगी कि जनसुराज राजनीतिक दल हो या नहीं हो? लेकिन एक उम्मीदवार के रूप में इस सदन में आने का सौभाग्य मुझे मिला है"- अफाक अहमद, MLC

बिहार की व्यवस्था बदलेः अफाक अहमद ने कहा कि प्रशांत किशोर देश की दशा और दिशा को बदलने के लिए निकले हैं. लोगों की अपेक्षा और आकांक्षा है कि बिहार की व्यवस्था बदले, केवल सत्ता बदलने से बिहार का भला नहीं होगा. उनका कहना था कि जब व्यवस्था बदलेगी, तभी बिहार की नई तस्वीर बनेगी. उनके इस बयान से संकेत मिलने लगे हैं कि भविष्य में जनसुराज का एक राजनीतिक दल हो सकता है.

जन सुराज का समर्थनः इस मौके पर विधान परिषद में निर्दलीय सदस्य सच्चिदानंद राय ने कहा कि जन सुराज की धमक तो सब ने देख लिया. अभी पांच जिलों की ही यात्रा निकली है. इन पांच जिलों की यात्रा पर एक प्रमाण अफाक अहमद के रूप में मिल गया. जहां-जहां जन सुराज की आवाज पहुंच जाती है, वहां वहां लोगों के विचार बदल जा रहा है. जिस दिन पूरा बिहार कवर हो जाएगा, तो वहां से जन सुराज के उम्मीदवार को छोड़कर किसी को भी जीत हासिल नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details