बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: धूम-धाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

इस्कॉन मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी का उत्सव बहुत धूम- धाम से मनाया गया. लोग श्रीकृष्ण की भक्ति में उनका दर्शन करने पूरे परिवार के साथ आए.

श्री कृष्ण को झूला झूलाते श्रद्धालु

By

Published : Aug 25, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Aug 25, 2019, 9:30 AM IST

पटना: राजधानी पटना के बुध मार्ग स्थित इस्कॉन टेंपल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला है. पटना के कोने-कोने से लोग इस्कॉन मंदिर में आये थे. और आकर श्री कृष्ण का जलाभिषेक भी किया. जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर परिसर में भजन कीर्तन नृत्य आयोजन किए गए, जिससे भक्तों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया.

धूम- धाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

इस्कॉन में हुआ जन्माष्टमी आयोजन

मंदिर में श्री कृष्ण का दर्शन करने पहुंचे भाजपा नेता राजन तिवारी ने कहा कि वह हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन के आयोजन में पहुंचते हैं. श्री कृष्ण में उनकी काफी श्रद्धा है. उन्होंने कहा कि इस बार खुशी इस बात की है कि भगवान का जन्मोत्सव उनके घर में ही मन रहा है. हर बार एसके मेमोरियल हॉल में जन्माष्टमी का आयोजन होता था. उन्होंने कहा कि यहां आकर लग रहा है कि वह वृंदावन में है.

इस्कॉन मंदिर में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

श्रद्धालुओं में भरपूर उत्साह

इस्कॉन पटना के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपा दास ने कहा कि श्रद्धालुओं में भरपूर उत्साह है. श्रद्धालु श्री कृष्ण का जलाभिषेक कर रहे हैं. और यहां के आयोजन का आनंद भी ले रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालु भगवान के प्रति समर्पित होकर झूम रहे हैं.

जन्माष्टमी का उत्सव बहुत धूम- धाम से मनाया गया
Last Updated : Aug 25, 2019, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details