बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लंबे समय के बाद JDU कार्यालय में लगा जनता दरबार, मंत्रियों ने सुनी लोगों की शिकायतें - ETV Bihar NEWS

पटना में JDU कार्यालय में लंबे समय के बाद एक बार फिर से जनता दरबार (Janata Durbar held in JDU office) लगाया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनी. कोरोना और चुनाव के बाद फिर से JDU कार्यालय में जनता दरबार की शुरुआत की गई है.

JDU कार्यालय में लगा जनता दरबार
JDU कार्यालय में लगा जनता दरबार

By

Published : Apr 19, 2022, 11:05 PM IST

पटना: विधानसभा सत्र, एमएलसी चुनाव और उपचुनाव के बाद जडीयू कार्यालय (JDU Office In Patna) में एक बार फिर से जदयू कोटे के मंत्रियों ने आज से जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को जेडीयू कार्यालय में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Choudhary) और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत को सुना. जनता दरबार में कई जिले के फरियादी अपनी समस्या को लेकर पहुंचे और मंत्री के सामने अपनी समस्या रखी.

ये भी पढ़ें:JDU कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह, ललन सिंह ने दोहराया- 'विशेष राज्य का दर्जा हमारी पुरानी मांग'

JDU कार्यालय में लगा जनता दरबार:इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि पार्टी की ओर जनता दरबार कार्यालय में लगाई जाती है. लेकिन कोरोना काल, विधानसभा सत्र के बाद विधान परिषद का चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की वजह से जनता दरबार नहीं लगाई जा रही थी लेकिन अब फिर से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. यहां पर तत्काल लोगों की समस्या का निष्पादन होता है.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी थे मौजूद: वहीं, विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जनता दरबार लगाई जाती है. लेकिन इस जनता दरबार में कुछ सामान्य लोग भी आ जाते हैं. उनकी समस्या का भी निष्पादन हम लोग करते हैं. पार्टी की या अच्छी व्यवस्था है आखिर पार्टी और नेता के कारण ही हम लोग भी मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें:JDU में नेता पुत्रों का जमावड़ा: आखिर क्यों दिग्गजों के बेटों को नीतीश के साथ ही दिखता है उज्ज्वल भविष्य?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details