पटना: विधानसभा सत्र, एमएलसी चुनाव और उपचुनाव के बाद जडीयू कार्यालय (JDU Office In Patna) में एक बार फिर से जदयू कोटे के मंत्रियों ने आज से जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को जेडीयू कार्यालय में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Choudhary) और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत को सुना. जनता दरबार में कई जिले के फरियादी अपनी समस्या को लेकर पहुंचे और मंत्री के सामने अपनी समस्या रखी.
ये भी पढ़ें:JDU कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह, ललन सिंह ने दोहराया- 'विशेष राज्य का दर्जा हमारी पुरानी मांग'
JDU कार्यालय में लगा जनता दरबार:इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि पार्टी की ओर जनता दरबार कार्यालय में लगाई जाती है. लेकिन कोरोना काल, विधानसभा सत्र के बाद विधान परिषद का चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की वजह से जनता दरबार नहीं लगाई जा रही थी लेकिन अब फिर से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. यहां पर तत्काल लोगों की समस्या का निष्पादन होता है.