बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज नीतीश कुमार का जनता दरबार, शिक्षा-स्वास्थ्य समेत इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM - CM Nitish Kumar

आज पटना में नीतीश कुमार का जनता दरबार (Janata Darbar of Nitish Kumar) का आयोजन किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सुबह 11 बजे से लोगों की शिकायत सुनेंगे और ऑन स्पॉट समाधान करने की भी कोशिश करेंगे.

नीतीश कुमार का जनता दरबार
नीतीश कुमार का जनता दरबार

By

Published : Aug 8, 2022, 8:48 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) आज एक बार जनता की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. सीएम जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, पिछड़ा और अति पिछड़ा सहित कई विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे. जनता दरबार में संबंधित सभी विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कोरोना संक्रमित होने के कारण पिछले सप्ताह जनता दरबार का आयोजन नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें: JDU में हलचल तेज: कल से सीएम नीतीश करेंगे MP और MLA संग दो दिनों तक बैठक

नीतीश कुमार का जनता दरबार: मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, विभाग अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग, आईटी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनेंगे.

पीएम की बैठक से दूर रहे नीतीश:मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार लगेगा और संबंधित विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार में आज भी मीडिया के प्रवेश पर रोक है. मुख्यमंत्री लगातार मीडिया से दूरी बना कर रख रहे हैं. जनता दरबार में पहले कुछ मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति थी लेकिन अब किसी को नहीं जाने की अनुमति नहीं है. जनता दरबार में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. जनता दरबार को लेकर सीएम आवास से लेकर सीएम सचिवालय तक विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया जाता है और जब तक जनता दरबार चलेगा, उस इलाके में जाने आने पर आज भी रोक रहेगी.

सियासी अटकलों का दौर तेज: राजनीति हलचल के लिए मुख्यमंत्री का आज जनता दरबार हो रहा है. मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई नीति आयोग की बैठक में भी नहीं गए थे तो वहीं आज विधायकों को पटना बुलाया है. मुख्यमंत्री कल विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे. हालांकि इसको लेकर पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने से बच रहा है. बीजेपी को छोड़ सभी दलों ने अपने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है और इसके कारण भी कई तरह की सियासी चर्चा शुरू है. बिहार में सरकार को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'ये नीतीश नहीं 'नाश' कुमार हैं, पलटने का मौसम आ गया'- अजय आलोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details