पटना:भाजपा दफ्तर में 'सहयोग कार्यक्रम' पहले से आयोजित होते रहे हैं. इसके जरिए सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश की जाती है. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने लोगों की फरियाद सुनी और उसके निदान का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें- लंबे वक्त के बाद BJP दफ्तर में शुरू हुआ 'सहयोग कार्यक्रम', मंत्री सम्राट चौधरी ने सुनी लोगों की फरियाद
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से फिर से 'सहयोग कार्यक्रम' को शुरू किया गया है. पहले जहां उप-मुख्यमंत्री सहयोग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेते थे, लेकिन इस बार दोनों डिप्टी सीएम समेत तमाम सीनियर मंत्रियों को सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है.
इसी के तहत मंगलवार को तारकिशोर प्रसाद ने सहयोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता अपनी शिकायतों को लेकर उप मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचे थे.