पटना: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) अब फिर से जनता दरबार शुरू करने जा रहे हैं. सोमवार कोमुख्यमंत्री का जनता दरबार (Janata Darbar of CM Nitish) आयोजित होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में सीएम लोगों की शिकायत सुनेंगे और उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: 22 फरवरी से एक बार फिर समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, नया शेड्यूल जारी
जनता दरबार में मुख्यमंत्री सोमवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार लगेगा.