पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) आज जनता दरबार में एक बार फिर से लोगों की शिकायत सुनेंगे. सीएम आज सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, संसदीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग और आपदा विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. जनता दरबार में संबंधित सभी विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं. ऐसे में उनके जनता दरबार में आज शामिल होने की उम्मीद कम है.
ये भी पढ़ें: 'सर डेढ़ साल पहले बड़ी लड़की का अपहरण हो गया, अब छोटी बेटी की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर रहा.. मदद करिये'
नीतीश कुमार का जनता दरबार:कोरोना के कारण जनता दरबार में इस बार भी काफी सीमित संख्या में लोगों को बुलाया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को जिला प्रशासन जांच पड़ताल के बाद ही जनता दरबार लेकर पहुंचेगा और जिला प्रशासन के माध्यम से ही फिर उन्हें संबंधित जिलों में वापस पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री लोगों की शिकायत सुनने के बाद ऑन स्पॉट अधिकारियों को निर्देश देते हैं और शिकायतों को दूर करने की कोशिश करते हैं.