पटना:आज फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का जनता दरबार (CM Janata Darbar) लगेगा. इस दौरान सीएम सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, संसदीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्राद्योगिकी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग और आपदा विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. जनता दरबार में संबंधित सभी विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार 11:00 बजे से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: जनता दरबार में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्लॉट महीनों से फुल, मायूस हो कर लौट रहे फरियादी
कोरोना गाइड लाइन का पालन: बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए जनता दरबार में कोरोना गाइड लाइन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. बिहार सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसमें शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हैं और अभी भी संक्रमित हैं. उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह भी संक्रमित हैं. लेसी सिंह 1 महीने में दोबारा पॉजिटिव हो गई हैं. पिछले 10 दिनों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसको देखते हुए जनता दरबार में काफी एहतियात बरता जा रहा है.