बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर्व के बीच नीतीश कुमार का जनता दरबार, आज इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM - छठ

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जनता दरबार (Janata Darbar) है. इस दौरान सीएम कई विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे.

नीतीश कुमार का जनता दरबार
नीतीश कुमार का जनता दरबार

By

Published : Nov 8, 2021, 6:05 AM IST

पटना: सोमवार से 4 दिवसीयमहापर्व छठ (Chhath) की शुरुआत हो रही है. आज नहाय खाय है. छठ पर्व के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जनता दरबार (Janata Darbar) आयोजित होगा. सीएम आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में छठ महापर्व की तैयारी शुरू, भेजा जा रहा निमंत्रण

5 वर्षों के बाद कोरोना कॉल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया जा रहा है. उन्हीं लोगों को जनता दरबार में शामिल किया जा रहा है, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं.

सीमित संख्या में लोगों को बुलाने के कारण ही रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने पूछा, चंद चुनिंदा अधिकारियों के चश्मे से ही देखने वाले CM क्या मेरे इन ज्वलंत सवालों के जवाब दे पाएंगे?

मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थिति परिसर में बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार में ऑन स्पॉट लोगों की शिकायतें दूर करने की कोशिश करेंगे. संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री जनता दरबार के बाद गंगा घाटों का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री दो बार अब तक निरीक्षण कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details