पटना: सोमवार से 4 दिवसीयमहापर्व छठ (Chhath) की शुरुआत हो रही है. आज नहाय खाय है. छठ पर्व के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जनता दरबार (Janata Darbar) आयोजित होगा. सीएम आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में छठ महापर्व की तैयारी शुरू, भेजा जा रहा निमंत्रण
5 वर्षों के बाद कोरोना कॉल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया जा रहा है. उन्हीं लोगों को जनता दरबार में शामिल किया जा रहा है, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं.