ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP की MCD की पूर्व प्रत्याशी सहित कई नेता JDU में शामिल - Milan Samahroh by Janata Dal United in Delhi

दिल्ली के बदरपुर में रविवार को जनता दल यूनाइटेड द्वारा मिलन समारोह का आयोजन (Janata Dal United Organized Milan Samahroh in Badarpur) किया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर निगम प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की.

delhi Janata Dal United
AAP की MCD की पूर्व प्रत्याशी सहित कई नेता जदयू में शामिल
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/पटनाराजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज होती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में बदरपुर में रविवार को जनता दल यूनाइटेड द्वारा मिलन समारोह का आयोजन (Milan Samahroh by Janata Dal United in Delhi) किया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर निगम प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री व जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली प्रभारी संजय झा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली

मिलन समारोह में हरि नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की निगम प्रत्याशी रहीं सुषमा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, इस दौरान जनता दल यूनाइटेड द्वारा सुषमा मिश्रा को आगामी नगर निगम चुनाव के लिए हरी नगर वार्ड से प्रत्याशी के रूप में मंच से घोषणा की गई.

देखें वीडियो

बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 16 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने बिहार में एक विकास का मॉडल प्रस्तुत किया है. यहां भी मौका मिलेगा तो हम यहां भी काम करेंगे. अब हम पाटलिपुत्र से हस्तिनापुर की लड़ाई के लिए बढ़ रहे हैं. आगामी नगर निगम चुनाव में पार्टी लड़ेगी. गठबंधन को लेकर उनका कहना था कि हमारे नेता इस विषय पर बात करेंगे, लेकिन आगामी नगर निगम चुनाव जोर-शोर से लड़ेंगे. आगामी मार्च में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी दिल्ली में सभा होगी

ये भी पढ़ेंःजातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस पर NDA में तकरार, क्या बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं CM नीतीश!

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details