बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बेली रोड में जनता कर्फ्यू असर, सड़क सुनसान - बिहार में जनता कर्फ्यू

ईटीवी भारत संवाददाता ने सड़क का जायजा लेते हुए पाया कि जिस बेली रोड पर भरी दोपहर में गाड़ियों और लोगों की भीड़ रहती थी. वह रविवार को कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह से खाली रहा.

पटना में सड़क खाली
पटना में सड़क खाली

By

Published : Mar 22, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:35 AM IST

पटना:राजधानी की सबसे व्यस्त और सबसे लंबी सड़क बेली रोड पर जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बेली रोड पूरी तरह से सुनसान है. अमूमन इस सड़क पर हजारों गाड़ियों की कतार लगी रहती है. लेकिन, जनता कर्फ्यू की अपील के बाद सबसे व्यस्त सड़क खाली दिखी.

नहीं दिख रही पुलिस बलों की तैनाती

बेली रोड पर किसी भी तरह की अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है. बावजूद इसके कहीं भी दवा की दुकानें छोड़कर किसी तरह की दुकानें नहीं खुली है. ईटीवी भारत संवाददाता ने सड़क का जायजा लेते हुए पाया कि जिस बेली रोड पर भरी दोपहर में गाड़ियों और लोगों की भीड़ रहती थी. वह रविवार को कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह से खाली रहा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पीएम मोदी की अपील

दरअसल, पीएम मोदी ने अपील की थी कि देश में रविवार सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 'जनता क‌र्फ्यू' रहेगा. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि 'जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है. मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.'

बिहार में 1 की मौत

बता दें कि बिहार में रविवार क कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हो गई है. युवक कुछ दिनों पहले कतर से आया था. जिसका इलाज पटना एम्स में चल रहा था. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 345 मामले सामने आए हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत हो चुकी है. यह वायरस भारत में भी अपने पैर पसारता ही जा रहा है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details