बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: राजद का जनसुनवाई कार्यक्रम, श्रम संसाधन मंत्री ने कई शिकायतों का किया निपटारा

पटना में राजद कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन (Janasunavaee Karyakram Organized) किया गया. जिसमें श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कई लोगों की शिकायतों का निपटारा किया. जनसुनवाई कार्यक्रम में जमीन विवाद से जुड़े ज्यादा मामले आये थे. जिसको लेकर श्रम संसाधन मंत्री ने अधिकारियों से बात कर उन्हें जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम
श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम

By

Published : Feb 21, 2023, 10:54 PM IST

राजद कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

पटना: राजद कार्यालय में आज यानी 21 फरवरी को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. बिहार के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों लोगों ने जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी शिकायत श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) के सामने रखी. इसको लेकर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि आज सबसे ज्यादा शिकायत जमीन विवाद का हमारे सामने आया इसको लेकर हमने कई जिले के अधिकारियों से बात भी की है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: उद्योग मंत्री ने केंद्र पर उठाया सवाल, कहा.. 'बिहार में SEZ क्यों नहीं खुला'

"राजद कार्यालय में जब से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है लोगों का भरोसा बढ़ा है और बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से लोग अपनी शिकायत लेकर यहां पहुंचते हैं. हम भी इस शिकायत पर अधिकारियों से बात करते हैं और हमारी कोशिश रहती है की ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्या को दूर किया जाए."- सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

राजद का जनसुनवाई कार्यक्रम :श्रम संसाधन मंत्री ने अपने विभाग के द्वारा किए गए कार्य के बारे में भी जानकारी दी और कहा की विभाग लगातार बिहार के श्रमिकों के लिए काम कर रही है. हर पंचायत में कैंप लगाकर श्रमिकों का निबंधन किया जा रहा है जो कुशल श्रमिक हैं, उन्हें किस तरह से काम दिया जाए इसको लेकर भी विभागीय अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के जो श्रमिक हैं उन्हें पेंशन देने की भी व्यवस्था बिहार सरकार ने की है और 60 साल से ऊपर के श्रमिक को हम लोग 1000 प्रति महीने के दर से पेंशन दे रहे हैं.

कौशल विकास योजना : मंत्री ने कहा किसभी जिलों में इसको लेकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं जो श्रमिक थे और वह अब काम नहीं कर पाते हैं, वैसे लोगों के लिए बिहार सरकार ने यह योजना चला रखी है. जिसका उन्हें लाभ भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कौशल विकास योजना के तरक्की योजना चलाकर उन्हें कुशल बनाया जा रहा है. ऐसे काम का जो कुशल नहीं हैं उन्हें भी जगह-जगह पर ट्रेनिंग दी जा रही है. विभाग का मानना है की जो युवा हैं अगर वह किसी भी चीज का कौशल हासिल करना चाहते हैं तो इस को लेकर सरकार उन्हें प्रशिक्षित करने का भी काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details