पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में लग चुकी है. आगामी 1 सितंबर से 21 सितंबर तक कांग्रेस जनक्रांति वर्चुअल महासम्मेलन करेगी. कुल 100 वर्चुअल सम्मेलन किया जाएगा. सम्मेलन को राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन
कांग्रेस के सचिव बिहार प्रभारी अजय कपूर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन के जरिए हम चुनाव का शंखनाद करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली से इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद सभी जिले के नेता अपने अपने कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे. साथ ही उन्हें टास्क देंगे.