बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: चुनाव से पहले कांग्रेस का 100 वर्चुअल सम्मेलन, राहुल गांधी भी करेंगे संबोधित - Janakranti Mahasammelan

कांग्रेस की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है. कांग्रेस के सचिव बिहार प्रभारी अजय कपूर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन के जरिए हम चुनाव का शंखनाद करेंगे.

Congress
Congress

By

Published : Aug 28, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 5:05 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में लग चुकी है. आगामी 1 सितंबर से 21 सितंबर तक कांग्रेस जनक्रांति वर्चुअल महासम्मेलन करेगी. कुल 100 वर्चुअल सम्मेलन किया जाएगा. सम्मेलन को राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन
कांग्रेस के सचिव बिहार प्रभारी अजय कपूर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन के जरिए हम चुनाव का शंखनाद करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली से इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद सभी जिले के नेता अपने अपने कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे. साथ ही उन्हें टास्क देंगे.

चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार

उन्होंने बताया कि जनक्रांति वर्चुअल महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन-जन तक अपनी बातों को पहुंचाना. बढ़ते कोरोना वायरस को देखते वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. ताकि अधिक लोगों तक पहुंच सके और संक्रमण का खतरा भी ना फैले.

प्रेस वार्ता करते कांग्रेस पार्टी के नेता

बिहार में चुनाव की तैयारी शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपने नियत समय पर होंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के नजदीक आते ही बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. साथ ही दलबदल की प्रकिया भी शुरु हो चुकी है. हालांकि विपक्ष की ओर लगातार कोरोना काल में चुनाव नहीं करने की बात हो रही है. लेकिन तमाम अटकलों के बीच चुनान आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details