पटना:जिले के खुसरूपुर इलाके ने बीते शनिवार को दबंगों द्वारा दलित महिला के साथ की गई मारपीट मामले को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है. बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जनक राम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार में दलितों के ऊपर अत्याचार बढ़ा है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है.
पढ़ें- Bihar urination Case: 'कोई भी गलत करेगा तो बचेगा नहीं..' दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटने पर सीएम नीतीश
बोले जनक राम- 'चाचा-भतीजा की सरकार में दलितों पर अत्याचार': बिहार के पूर्व मंत्री जनक राम में महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस चाचा भतीजे की सरकार में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहा है. पुलिस तंत्र वहां पर पूरी तरह से फेल हो गई है. जनक राम ने कहा ये मामला पटना का ही नहीं है, बल्कि पूरे बिहार का यही हाल है.
"बिहार में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन हैं. अत्याचार कौन कर रहा है, यह भी समाज के लोग जान रहे हैं. जानबूझकर प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं की है. बीजेपी का दरवाजा नीतीश कुमार के लिए हमेशा के बंद हो गया है."- जनक राम, बीजेपी विधायक
'हमें भी अब डर लगने लगा है':बीजेपी नेता ने कहा नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव बाबा भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर दलितों से वोट तो ले लेते हैं. लेकिन समय आने पर उनको इंसाफ नहीं दिलवा पाते हैं. बिहार एक बार फिर से जंगलराज की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान जनक राम ने कहा कि बिहार में जिस तरह से हालत बन रहा है, हमें भी अब डर लगने लगा है.
'दलित समाज में महागठबंधन सरकार के खिलाफ नाराजगी": जनक राम ने आगे कहा कि बिहार में अराजकता के लिए अगर कोई दोषी है तो वह महागठबंधन की सरकार है. दलित समाज के लोग अब समझने लगे हैं कि उनका हितैषी कौन है और कौन उन्हें परेशान कर रहा है. जनक राम ने साफ-साफ कहा कि आने वाले समय में दलित समाज के लोग इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी.
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग:साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि खुसरूपुर में जिस तरह की घटना हुई है, निश्चित तौर पर उस पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए और जो आरोपी हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
क्या है पूरा मामला: दरअसल एक दलित महिला के साथ रविवार को दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़ित महिला के पति ने एक साल पहले गांव के एक दबंग से 1500 रुपये उधार लिए थे. पैसे वापस नहीं करने पर दबंगों ने महिला को घर से उठा लिया. उसे निर्वस्त्र कर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया. उसके बाद महिला के ऊपर पेशाब करने का भी आरोप है. पीड़ित महिला किसी तरह से मौके से जान बचाकर भागी.