पटना:दानापुर में लोग अब सड़क पर उतरकर महाराष्ट सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत मामले में जैसे-जैसे सीबीआई जांच बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे महाराष्ट्र सरकार की किरकिरी दिनों-दिन बढती ही जा रही है. इसको लेकर शनिवार को दानापुर के सगुना मोड़ के पास जनसेवा क्षत्रिय विकास समिति ने प्रदर्शन किया.
दानापुर: जनसेवा क्षेत्रिय विकास समिति ने महाराष्ट के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन - दानापुर में उद्धव ठाकरे का प्रदर्शन
दानापुर में जनसेवा क्षेत्रिय विकास समिति ने महाराष्ट के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया.
उद्धव ठाकरे का पुतला दहन
जनसेवा क्षत्रिय विकास समिति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया. इस दौरान जनसेवा क्षेत्रिय विकास समिति के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि सीबीआई जांच से पहले महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस ने जिस तरह का बर्ताव सुशांत मामले में बिहार पुलिस के साथ किया है, वो एकदम निंदनीय है.
रिया को बचा रही महाराष्ट्र सरकार
दिवाकर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार रिया और ड्रग्स मामले से जुड़े बड़े लोगों को बचाना चाह रही है. इसके अलावे उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के घर को बीएमसी ने इसलिए तोड़ा ताकि वह सुशांत मामले से लोगों का ध्यान हटा सकें.