पटना:हर घर से कचरा उठाने के एवज में पटना नगर निगम(Patna Municipal Corporation) लोगों से टैक्स (Garbage Collection Charge) वसूल रहा है. इसके विरोध में जन संघर्ष मोर्चा (Jan Sangharsh Morcha) ने महाधरना दिया और जमकर नारेबाजी की. कूड़ा कचरा टैक्स के विरोध में गाय घाट के समीप महाधरना का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें-डोर-टू-डोर कचरा उठाव रेट में बढ़ोत्तरी की तैयारी, अब 30 नहीं 50 रुपये देना होगा प्रति माह शुल्क
पटना नगर निगम होल्डिंग टैक्स के साथ-साथ कचरा शुल्क भी वसूलने लगा है. अप्रैल माह से कचरा शुल्क लिया जा रहा है. अब इस फैसले का विरोध किया जा रहा है.
गाय घाट में जन संघर्ष मोर्चा ने महाधरना दिया. इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन (Protest Against Garbage Fee) किया गया और निगम के खिलाफ नारेबाजी की.
महाधरना में शामिल राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि अभी महंगाई के दौर में लोगों का बजट बिगड़ गया है. वैसे हालात में पटना नगर निगम द्वारा कूड़ा कचरा के नाम पर टैक्स वसूली करना सही नहीं है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
'आम आदमी से कचरा उठाव के नाम पर भी टैक्स लेना हास्यास्पद है. सरकार बजट देती है उसके माध्यम से काम किया जाता है लेकिन अब सरकार के जो नुमाइंदे हैं नगर निगम में उन्हें सिर्फ विश्वास मत और अविश्वास मत की पड़ी है. पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है. दूसरी तरफ जनता मर रही है.'-श्याम रजक, आरजेडी नेता
निगम के इस फैसले का लगातार विरोध हो रहा है और कचरा शुल्क वापस लिये जाने की मांग उठ रही है. आपको बता दें कि पटना नगर निगम ने पहले ही होल्डिंग टैक्स में 15% बढ़ोतरी कर दी है. और अब कचरा शुल्क ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है.
यह भी पढ़ें-अविश्वास प्रस्ताव: खतरे में पटना की डिप्टी मेयर की कुर्सी, 30 जुलाई को अग्निपरीक्षा
यह भी पढ़ें-सफाई कर्मियों ने किया सांकेतिक हड़ताल, मांग पूरी नहीं हुई तो 9 अगस्त से बंद करेंगे काम