बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत में BJP कार्यकर्ताओं ने निकाला जन जागरण जुलूस - पटना

दानापुर विधायक आशा सिन्हा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत में रविवार को जन जागरण जुलूस निकाला.

जन जागरण जुलूस निकालते कार्यकर्ता

By

Published : Sep 22, 2019, 5:43 PM IST

पटना: जिले में रविवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बीजेपी की ओर से जन जागरण सभा का आयोजन हुआ. जिसमें शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. बिहार के सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता रक्षा मंत्री के स्वागत को लेकर पटना के गांधी मैदान पहुंचे. वहीं, दानापुर विधायक आशा सिन्हा भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा कर राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए सगुना मोड़ से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंची.

जन जागरण जुलूस निकालते कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं ने किया रक्षा मंत्री का स्वागत
दानापुर विधायक आशा सिन्हा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजनाथ सिंह के स्वागत में रविवार जन जागरण जुलूस निकाली है. इस दौरान विधायक के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव जिंदाबाद के नारे लागये. वहीं, सगुना मोड़ से शुरू पद यात्रा में सभी ने एक स्वर में रक्षा मंत्री का पटना की धरती पर स्वागत किया और अनुच्छेद 370 हटाये जाने के ऐतिहासिक फैसले का भी स्वागत किया.

जन जागरण जुलूस में शामिल कार्यकर्ता

पद यात्रा कर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे कार्यकर्ता
इस मौके पर भाजपा विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर जो ऐतिहासिक फैसला लिया है, उसके लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री को दिल से धन्यवाद. साथ ही कहा कि दानापुर के सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने नेता राजनाथ सिंह का दिल से स्वागत करते हैं और उनके आने की खुशी में पद यात्रा कर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे. गौरतलब है कि कृष्ण मेमोरियल में आयोजित जन जागरण सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ-साथ सांसद रामकृपाल यादव सहित कई वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details