बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जन अधिकार छात्र परिषद ने किया प्रदर्शन, पप्पू यादव पर दर्ज किए गए FIR वापस करने की मांग - पप्पू यादव

पप्पू यादव के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यालय में युवा परिषद और जन अधिकार छात्र परिषद ने धरना प्रदर्शन किया है. उनकी मांग है कि मुकदमे को वापस किया जाए साथ ही राजीव प्रताप रूडी को बर्खास्त की जाए.

धरना
धरना

By

Published : May 10, 2021, 7:46 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सारण के सांसद के माध्यम से मुकदमा किए जाने के विरोध में जन अधिकार पार्टी कार्यालय में युवा परिषद और जन अधिकार छात्र परिषद ने एक दिवसीय धरना दिया है. इस मौके पर युवा परिषद और छात्र परिषद के कई जाप कार्यकर्ता जन अधिकार पार्टी कार्यालय में धरना देते हुए नजर आए. एक दिवसीय धरने पर बैठे जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने पप्पू यादव पर किए गए मुकदमे को वापस करने की मांग के साथ-साथ राजीव प्रताप रूडी को बर्खास्त करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप

पप्पू यादव पर एफआईआर दर्ज
दरअसल, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर आवास के बाहर पड़ी कई एंबुलेंस मामले को लेकर पप्पू यादव पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं इसी के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यालय परिसर में कई युवा कार्यकर्ताओं ने एफआईआर को वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:BJP विधायक ने की पप्पू यादव की गिरफ्तारी की मांग, कहा- उनके पास नहीं है कोई काम

आंदोलन करने की कही बात
इस धरना प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि अस्पताल में दवाइयां, बेड और ऑक्सीजन नहीं है. बिहार सरकार जमाखोरों का साथ दे रही है. अवैध तरीके से सरकारी एंबुलेंस को रखने वाले राजीव प्रताप रूडी पर अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो इस मामले को लेकर समूचे प्रदेश में जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details