पटनाःजन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा (Pappu Yadav Targeted Bihar Government) है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शराब की खाली बोतल मिलने, दो माननीयों के बीच हुए गाली-गलौज और एक मंत्री की गाड़ी रोके जाने के बाद हुए ड्रामे को लेकर भी वो हमलावर हैं. पप्पू यादव ने ऐलान किया कि किसानों के मुद्दे पर जाप प्रदर्शन (Jan Adhikar Party Protest on Farmers Issues) करेगी.
इसे भी पढ़ें-सदन में मंत्री की प्रतिष्ठा पर चर्चा होती है, लेकिन खाद की किल्लत से परेशान किसानों की नहीं: पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो ने कहा कि बिहार वासियों को बिहार विधानसभा में बैठे नेता धोखा दे रहे हैं. विपक्ष भी लोगों को जनहित के मुद्दे से ध्यान भटकाने का कार्य कर रहा है. आलम ये है कि आज बिहार के डीजीपी बिहार विधानसभा के कचरे में पड़े शराब की खाली बोतलों को चुन रहे हैं. पप्पू यादव ने सरकार पर पुलिसिंग को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में सारे कामों को छोड़कर पुलिस शराब खोजने में लगी है. पुलिस को ही बालू और यातायात की जिम्मेदारी दे दी गई है. जबकि, पुलिस का काम इंवेस्टीगेशन का है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आज हालत ये हो गया कि हर थानेदार को सरकार में बैठे अधिकारियों को 20 लाख रुपये पहुंचाने पड़ रहे हैं.