बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की लोकप्रियता का असर! RLSP-JAP सहित कई पार्टियों के नेता थाम रहे RJD का दामन - तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहले रालोसपा और अब जाप के नेताओं ने बड़ी संख्या में राजद का दामन थाम लिया. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार सिंह समेत करीब दो सौ लोग राजद में शामिल हुए हैं.

RJD
राजद में शामिल हुए जाप के नेता.

By

Published : Apr 3, 2021, 11:02 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहले रालोसपा और अब जाप के नेताओं ने बड़ी संख्या में राजदका दामन थाम लिया. आमतौर पर चुनाव के वक्त दल-बदल जोर-शोर से देखने को मिलता है, लेकिन अब जिस तरह से दूसरे दलों के नेता राजदका दामन थाम रहे हैं उसे लेकर यह दावा हो रहा है कि तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर दूसरे दलों के नेता राजद में शामिल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पार्टी के नेता पर गोली चलने को लेकर राजद ने साधा निशाना- कहा, अपराधियों के हौसले बुलंद, सरकार अपराध रोकने में विफल

राजद में पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जन अधिकार पार्टी के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजद में शामिल हुए. राष्ट्रीय जनता दल के नेता इसे पार्टी पर लोगों के बढ़ते भरोसे के रूप में देख रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी में बढ़ा लोगों का भरोसा
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा " सामाजिक सरोकार और जनता से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय जनता दल और नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने जितनी प्रमुखता से उठाया है उससे लोगों का भरोसा बढ़ा है. पार्टी पर तो लोगों का भरोसा पहले से था. नेता प्रतिपक्ष के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ने के कारण बड़ी संख्या में लोग पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. यही वजह है कि अन्य दलों के नेता राजद से जुड़ रहे हैं."

जाप के पूर्व प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार.

"आने वाले दिनों में भाजपा और जदयू के नेता भी राजद में शामिल होंगे. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार सिंह समेत करीब दो सौ लोग राजद में शामिल हुए हैं."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

यह भी पढ़ें-प्रदेश में गिरती विधि व्यवस्था के जिम्मेवार हैं CM नीतीश कुमार -राजद विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details