पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई पार्टियों का चुनाव चिन्ह बदल गए. पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी को भी केंद्रीय चुनाव आयोग ने नया चुनाव चिन्ह दिया है. उनका चुनाव चिन्ह कैंची छाप है. इसी चुनाव चिन्ह के जरिए जाप इस बार बिहार विधानसभा चुनावी मैदान में उतरेगी.
केंद्र सरकार का पिछलग्गु बना है चुनाव आयोग, साजिश के तहत छीना गया चुनाव चिन्ह- पप्पू यादव
केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई पार्टियों का चुनाव चिन्ह बदल दिया है. वहीं, जन अधिकार पार्टी को भी नया चुनाव चिन्ह मिला है. इस पर जाप संरक्षक ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सजिश के तहत चुनाव चिन्ह बदला गया है.
पार्टी का चुनाव चिन्ह बदले जाने को लेकर पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी वालों की चाल है. बीजेपी बिहार चुनाव में किसी भी प्रकार से जीतना चाहती है. इसी कारण जाप के चुनाव चिन्ह को बीजेपी ने सजिश के तहत बदलवा दिया. हमारी पार्टी दो बार से पहले वाले चिन्ह पर ही लड़ती आ रही थी, लेकिन इस बार अचानक इसे बदल देना अचंभे की बात है.
'जाप का नया चुनाव चिन्ह कैंची छाप'
इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि अब जाप का नया चुनाव चिन्ह 'कैंची' छाप है. पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर कैंची छाप चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में अपने उम्मीदवार उतारेगी. वही कैंची चुनाव चिन्ह मिलने पर उन्होंने कहा कि 'कैंची' के सहारे बिहार की जनता भ्रष्ट्राचारियों और लुटेरों के पर कतरेगी.