पटना:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (LJPR Leader Chirag Paswan) को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने यह फैसला किया है कि लोजपा (रामविलास) नेता को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाएगी. चिराग की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे. आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर चिराग को ये सुरक्षा दी गई है.
ये भी पढ़ें- क्यों नहीं देंगे शराब से मौत पर मुआवजा, इसके लिए कोर्ट भी जाना पड़े तो जाएंगे : चिराग
चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा: चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद इसके राजनीतिक मायने भी निकलने शुरू हो गए हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि, चिराग जल्द ही मोदी कैबिनेट में मिनिस्टर बनने वाले हैं, इसलिए इनको यह सुरक्षा मुहैया की गई है. बता दें कि, एलजेपी के पासवान गुट ने आईबी की रिपोर्ट के हवाला देते हुए गृह मंत्रालय से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद अब चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बिहार में चिराग की जान को खतरा: गौरतलब है कि आईबी द्वारा दी गई रिपोर्ट में चिराग को बिहार में जान का खतरा बताया गया था, इसलिए चिराग को बिहार में जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा सिर्फ बिहार में मुहैया होगी. चिराग पासवान के पार्टी के प्रवक्ता की माने तो आज चिराग पासवान देर शाम पटना आ रहे हैं. जानकारी हो कि, चिराग की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे. इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे.
केंद्र सरकार ने दी सुरक्षा: चिराग की सुरक्षा में 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे. चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा केन्द्र सरकार ने दी है. इसके साथ ही चिराग के कुछ महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री से मुलकात को भी इससे जोड़ कर देखा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है की चिराग पासवान अभी जिस तरह से बिहार में काम कर रहे हैं, उससे बीजेपी को अधिक फायदा हो रहा है. इसी कारण उनको बीजेपी अब मोदी कैबिनेट में जगह देने जा रही है.