पटना:लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला (Chirag Paswan attacked on CM Nitish). उन्होंने सरकार नौकरी को लेकर कहा कि पिछले 8 सालों से केवल घोषणा की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. चिराग पासवान ने कहा कि प्रदेश में किसान परेशान है और सरकार केवल बयानबाजी कर रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार में राजनीतिक संकट के बीच चिराग पासवान ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर बोला हमला:चिराग पासवान ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि "नीतीश जी ने केवल अपनी कुर्सी का ध्यान दिया है, कई मंत्री पर गम्भीर आरोप है, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकार के मंत्री जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं. इससे सरकार की मंशा जाहिर होती है. यह सरकार जोड़ तोड़ की राजनीति बिहार में चल रही है."
"मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ जनता को बरगलाने का काम करते हैं. कुर्सी उनको कैसे मिले इस फिराक में बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. जनता देख रही है कि 2008 से लेकर अभी तक ये क्या-क्या कर रहे हैं. जनता इन्हें जवाब देगी और बताएगी की कुर्सी के लोभ में इन्होंने बिहार का क्या-क्या किया है."-चिराग पासवान, लोजपा सांसद
ये भी पढ़ें-'नीतीश जी.. इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा', CM पर चिराग का तगड़ा हमला