बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले जम्मू-कश्मीर के JDU अध्यक्ष- 370 के हटने से कश्मीर में लोग नहीं हैं खुश - article 370

जम्मू कश्मीर के जदयू अध्यक्ष जी एम शाहीन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात ठीक होने में अभी लगेगा. ऐसे में सरकार जो भी दावा कर रही है, उससे कश्मीर के लोग खुश नहीं है.

जम्मू कश्मीर के जदयू अध्यक्ष जी एम शाहीन

By

Published : Oct 30, 2019, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/पटना:कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर जम्मू कश्मीर के जदयू अध्यक्ष जी एम शाहीन ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. केंद्र सरकार के दावे कि आर्टिकल 370 हटने के बाद से कश्मीर में हालात ठीक है, इसको जी एम शाहीन ने खारिज कर दिया है.


जी एम शाहीन ने कहा कि कश्मीर के हालात अभी ठीक और सामान्य नहीं हुए हैं. जनता को काफी दिक्कत हो रही है. इंटरनेट चालू नहीं हुआ है, ट्रेन सर्विसेज शुरू नहीं हुई है, स्कूल बंद है. ऐसे में जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जदयू अध्यक्ष जी एम शाहीन ने सरकार पर साधा निशाना

कश्मीर के लोग नहीं है खुश
जदयू अध्यक्ष जी एम शाहीन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात ठीक होने में अभी लगेगा. ऐसे में सरकार जो भी दावा कर रही है, उससे कश्मीर के लोग खुश नहीं है.

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे सेना
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने 5 प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी है. इस पर जी एम शाहीन ने कहा है कि वे लोग आतंकियों के खिलाफ शुरू से रहे हैं. ऐसे में सेना को हर हद तक जाकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है.

इसके अलावा यूरोपीय संघ के 27 सांसद जो कश्मीर दौरे पर गए हैं, उसको लेकर भी जी एम शाहीन ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details