बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेऊर और हाजीपुर जेल में लगेगा जैमर, आधुनिक हथियार से लैस होगी बिहार पुलिस - ETV HINDI NEWS

बिहार पुलिस को मॉर्डन बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है. इसी को लेकर गृह विभाग ने 14,372.76 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वहीं बेऊर और हाजीपुर जेल में (Jammer will be installed in beur and hajipur jail) अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जैमर लगाया जाएगा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बेऊर जेल में लगाया जाएगा जैमर
बेऊर जेल में लगाया जाएगा जैमर

By

Published : Mar 4, 2022, 2:19 PM IST

पटना:बिहार पुलिस को मॉर्डन (Modernization of Bihar Police) बनाने के लिए नए तरह के हथियार, वाहन और नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार कटिबद्ध है. जिसके लिए गृह विभाग ने कुल 14,372.76 करोड़ का प्रावधान किया है. राज्य सरकार बिहार पुलिस को लगातार आधुनिकीकरण की ओर ले जा रही है. इसी कड़ी में बिहार पुलिस के जवानों को आधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस को स्मार्ट बनाने में जुटी राज्य सरकार, 459.06 करोड़ रुपये का हुआ आवंटन

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से हथियारों की खरीदारी की जाएगी: बिहार पुलिस मुख्यालय के एससीआरबी और मॉडर्नाइजेशन के एडीजी कमल किशोर सिंह ने ने पूरी बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस इस वित्तीय वर्ष में देश में बनने वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के हथियार के साथ-साथ विदेशी हथियार भी बाहर से खरीदेगी जो पूरी तरह आधुनिक सुविधा से लैस होगा.

पटना में लगेगा CCTV कैमरा: बिहार बजट सत्र के दौरान पुलिस से जुड़ी अन्य योजनाओं के लिए भी राशि का बंदोबस्त किया गया है. इसमें से सर्विलांस सिटी योजना के तहत राजधानी पटना में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. जिसके लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. पुलिस आधुनिकीकरण के लिए सीसीटीएनएस योजना के तहत आगामी वित्तीय वर्ष में ₹15 करोड़ खर्च किया जाएगा. हालांकि, एडीजी मॉडर्नाइजेशन की माने तो सीसीटीएनएस योजना के तहत बिहार के 800 से ज्यादा थाने एक दूसरे से कनेक्ट हो चुके हैं. इसमें महज कुछ ही काम बचा हुआ इसलिए 15 करोड़ में इसे पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Bihar Police Week 2022: बिहार पुलिस सप्ताह में बोले CM नीतीश- 'पहले की तुलना में घटा अपराध'

बिहार में 300 थानों को मिलेगा भवन:बता दें कि, पहले बिहार के थाना के भवनों की स्थिति जर्जर हुआ करती थी.लेकिन अब थानों को अपनी जमीन और अपना भवन प्राप्त हो रहा है. अब तकरीबन 700 नए थाने की बिल्डिंग बन चुकी है. इस वित्तीय वर्ष में 300 नए थाने के भवन बनाने के लिए गृह विभाग ने पुलिस भवन एवं विभागीय कार्य में तेजी लाने के लिए 459.06 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

बेऊर और हाजीपुर जेल में लगेगा जैमर:पटना के बेऊर और हाजीपुर जेल में जैमर लगाया जाएगा. इसके लिए 19.52 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है. दरअसल लगातार जिलों से खबर मिल रही थी कि मोबाइल के माध्यम से जेल में बैठे कैदी बाहर अपने गुर्गों का इस्तेमाल रंगदारी और हत्या जैसी वारदातों में कर रहे थे. इसी को रोकने के लिए जेल में जैमर लगाया जाएगा. इसके अलावा बिहार के 18 मंडल कारा के लिए एंबुलेंस की भी खरीद की जाएगी और अरवल में 22.73 करोड़ की लागत से नए कारा भवन का निर्माण होगा.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details