बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमा खान के मंत्री बनने के मंसूबे पर नीतीश कुमार की 'नैतिकता' का लग सकता है ग्रहण! - जमा खान के मंत्री बनने पर ग्रहण

चैनपुर से विधायक जमा खान के जदयू में शामिल होने के बाद मंत्री पद मिलने पर ग्रहण लग सकता है. उन पर कई मामले दर्ज हैं. सीएम के ट्रैक रिकॉर्ड की वजह से उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

Jama Khan cannot become a minister due to many cases are registered
Many cases are registered on Jama Khan

By

Published : Jan 24, 2021, 8:07 PM IST

पटना:चैनपुर से बसपा के विधायक जमा खान जदयू में शामिल हो चुके हैं. उनके कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनने की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन जमा खान पर कई मामले दर्ज हैं. ये उनके मंत्री बनने पर ग्रहण लगा सकता है.

सीएम नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड है कि वो दागी नेताओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करते हैं. इसी वजह से जमा खान के लिए परेशानी की सबब बन सकता है. अगर जमा खान मंत्री बनते हैं तो विपक्ष को फिर से हमला करने का मौका मिल जाएगा.

जमा खान पर दर्ज हैं कई मामले
विधायक जमा खान पर वर्ष 2002 में ही आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. जमा खान ने अपने एफिडेविट में ही कई मामले दर्ज होने की बात स्वीकारी है. बसपा से जदयू में आने वाले जमा खान पर भभुआ और चैनपुर थाने में भी कई मामले दर्ज हैं. उन पर उपद्रव करने का मामला 147, लाइसेंसी हथियार रखने का मामला 148, गैरकानूनी सभा करने का मामला 149, किसी पर इरादतन हमला करने का मामला 323, मारपीट करने का मामला 324, हत्या की कोशिश करने का मामला 307 और अवैध हथियार रखने का मामला 27. इसके अलावा जमा खान पर एक केस मामले में स्पीडी ट्रायल भी चल रहा है. कई अन्य धाराओं के तहत भी जमा खान पर केस दर्ज है लेकिन अभी तक किसी मामले में भी सजा नहीं हुई है.

पेश है रिपोर्ट

कई मंत्रियों से लिया गया है इस्तीफा
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वो अपने दागी मंत्रियों से इस्तीफा लेते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से लेकर मेवालाल चौधरी तक इसका उदाहरण है. 2005 में जीतन राम मांझी को मंत्री बनाने के दूसरे दिन ही इस्तीफा देना पड़ा था, हालांकि बाद में फिर से मंत्री बने जब दोषमुक्त हो गए. हाल ही में मेवालाल चौधरी से शिक्षा मंत्री का पद भार संभालने के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा ले लिया गया. हालांकि इस मुद्दे पर जमा खान फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार: बसपा के इकलौते विधायक ने थामा जेडीयू का हाथ

जमा खान के रूप में मिला मुस्लिम विधायक भी
वैसे जमा खान के रूप में जदयू को एक मुस्लिम विधायक मिल गया है. क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव में जदयू के 11 मुस्लिम उम्मीदवारों में से एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया. नीतीश कुमार के लिए यह बड़ा झटका था, लेकिन जमा खान पर शुरू से नजर थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details