पटना:बसपा से जदयू में पिछले दिनों शामिल होने वाले जमा खान चर्चा में रहे हैं. क्योंकि जदयू में इस बार एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका. ऐसे में नीतीश कुमार की नजर जमा खान पर थी और जमा खान जदयू में शामिल भी हो गए. तब उस समय तय माना जा रहा था कि मंत्री बनेंगे और आज मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें भी मंत्री बना दिया गया है.
जमा खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हम मंत्री बनने नहीं, क्षेत्र के विकास के लिए जदयू में शामिल हुए हैं. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार लंबे समय से चर्चा में रहा है. लेकिन 85 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ और जमा खान के नाम पर पहले से मुहर लगा हुआ था. नीतीश कुमार ने मंत्री भी बनाया और आज शपथ लेने के बाद जमा खान ने कहा कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. क्षेत्र की जनता जानती है क्षेत्र के विकास के लिए ही नीतीश कुमार के साथ आए हैं.