बिहार

bihar

By

Published : Sep 28, 2021, 10:04 PM IST

ETV Bharat / state

दानापुर में सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण, गाड़ियां तो दूर पैदल चलने में भी समस्या

दानापुर में जाम का आलम ये है कि 20 फीट से अधिक चौड़ी सड़क पर गाड़ियों और लोगों के चलने के लिए महज कुछ फीट ही सड़क बची है. बाकी पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw

पटनाः बिहार का शायद ही कोई शहर ऐसा होगा जहां जाम की समस्या न हो. राजधानी पटना के दानापुर भी जाम की समस्या (Jam Problem) गंभीर है. शहर के छावनी परिषद इलाके में जाम के कारण हजारों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-बंद का असरः राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा से डाकबंगला तक रहा जाम, लोगों को हुई परेशानी

दानापुर के छावनी परिषद प्रशासन की सुस्त रवैया कहिए या लोगों की लापरवाही, सदर बाजार में सड़क दिखती ही नहीं है. दोनों तरफ से फुटपाथी दुकानदारों का इस कदर अतिक्रमण बढ़ गया है कि 20 फीट से अधिक चौड़ी सड़क पर गाड़ियां चलने के लिए अब महज कुछ फीट ही बचा है. बाकी पर इनका अतिक्रमण है. इस वजह से स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बलदेव स्कूल, सदर बाजार, हड़िया बाजार, थानापर, गांजा रोड, मच्छरहट्टा रोड, आनंद बाजार अस्पताल मोड़, बस पड़ाव, मार्शल बाजार, बीबीगंज मोड़ सहित कई ऐसे जगह हैं जहां सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण सड़क काफी संकीर्ण हो गई है. इस वजह से गाड़ियों का चलना तो दूर पैदल चलने में भी काफी कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें-गया: जहां जी चाहा वहीं पार्किंग करते हैं लोग, अवैध पार्किंग से बनी रहती है जाम की समस्या

बीते सोमवार को जाम की वजह से यहां एएसपी सैयद मसूद फंस गए थे. काफी देर तक उनकी गाड़ी फंसी रही. इसके बाद एएसपी के सुरक्षागार्ड ने उतरकर जाम हटवाया, तब जाकर गाड़ी आगे बढ़ सकी. स्थानीय लोग बताते हैं कि फुटकर दुकानदारों के अलावा जाम के लिए ऑटो चालक भी जिम्मेदार हैं. वे अक्सर बीच सड़क पर ऑटो रोककर सवारियां उतारते हैं और बिठाते हैं.

बता दें कि आज से करीब दो साल पहले अनुमंडल प्रशासन व छावनी परिषद प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बस पड़ाव से लेकर गोला पर तक सड़क को अतिक्रमणाकारियों से मुक्त कराया था. इसके बाद उन्हें सख्त हिदायद भी दी गई थी लेकिन आज भी जाम का वही आलम है, जो दो साल पहले हुआ करती थी. हालांकि, शिकायत के बाद नवपदस्थापित एसडीओ और एएसपी ने लोगों को जाम से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details