बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी सेतु पर भारी जाम, पूर्वी लेन बंद होने से बढ़ा पश्चिमी लेन पर दबाव - महात्मा गांधी सेतु

गांधी सेतु के पूर्वी लेन के बंद होने के बाद से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वी लेन के जीर्णोद्धार तक पश्चिमी लेन से ही वाहनों का परिचालन होगा.

महात्मा गांधी सेतु पर जाम
महात्मा गांधी सेतु पर जाम

By

Published : Aug 24, 2020, 12:47 PM IST

पटना:महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन के बंद होने के कारण पश्चिमी लेन पर दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. नतीजतन बीते कई दिनों से पश्चिमी लेन पर काफी जाम लगा हुआ है. एनएच-30 बाईपास पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. बड़ी गाड़ियों लगभग 12-12 घंटे तक जाम में फंसी रह रही हैं.

जाम के कारण ट्रक ड्राइवरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घंटों वे भूखे-प्यासे जाम में फंस जा रहे हैं. दरअसल, पूर्वी छोर पर सेतु निर्माण का कार्य जारी होने के कारण वहां परिचालन ठप कर दिया गया है. जिस कारण लोग पश्चिमी लेन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

महात्मा गांधी सेतु पर जाम

इन इलाकों पर परिचालन बाधित
जाम लगने के कारण एनएच-30 बाईपास, पटना मसौढ़ी मार्ग, पुरानी बाईपास समेत कई मार्गों पर भीषण जाम लग गया है. जाम छुड़ाने के लिए सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं. बता दें कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन का काम 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details