पटना:राजधानी पटना में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपनी मांग के समर्थन में डाकबंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन (Anganwadi Workers Protest at Dakbangla in Patna) कर रही हैं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से पटना पहुंची हैं. इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला चौराहे को पूरी तरीके से घेर लिया है. जिसके कारण राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पटना की सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. जिसमें बस, ऑटो, एंबुलेंस और कई अधिकारियों के गाड़ी जाम में फंस गई है.
यह भी पढ़ें -पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, आंगनबाड़ी सेविकाओं का जबरदस्त प्रदर्शन
डाकबंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए अपनी मांग रख रही है. इन लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों की मांगे (Anganwadi Workers Demand) पूरी नहीं होती है तो आगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे. शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटना के डाकबंगला चौराहे को पूरी तरीके से घेर लिया और आवागमन सेवा भी बाधित कर दिया है. जिसके कारण पूरे शहर में जाम लग हुआ है. इस विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों (राहगीरों) को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
जाम में फंसी स्कूल बस: बात दें कि सुबह 10 बजे से ही डाक बंगला पर जाम लगना शुरू हो गया था. लगभग 2 घंटो से ज्यादा बीत गया, लेकिन हालात जस के तस बनी रही. इस चिलचिलाती धूप में स्कूल बस, ऑटो, एंबुलेंस समेत कई अधिकारियों के गाड़ियां जाम में फंसी हुई है. जिसके कारण वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बढ़ते तापमान के साथ प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी विरोध बढ़ता दिख रहा है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है और मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील कर रही है.