पटना: राजधानी में राजकीयकृत गांधी आर्य कन्या विद्यालय की छात्राओं ने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया. इस मौके पर बिहार चैंबर औफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह भी मौजूद रहे. उन्होंने भी पौधारोपण कर इस मुहिम में अपना योगदान दिया.
छात्राओं ने किया वृक्षारोपण छात्राओं ने किया वृक्षारोपण
प्रदेश में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है. जिसके बाद से सभी स्कूलों और अन्य जगहों पर पौधारोपण किया जा रहा है. पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र के मंसूरगज के गाँधी आर्य कन्या उच्च विद्यालय परिसर में सैकडों की संख्या में छात्राओं ने फलदार वृक्षों का रोपण किया. इस जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.
ओपी साह ने किया वृक्षारोपण समाजसेवियों ने लिया हिस्सा
इस मौके पर बिहार चैंबर औफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव और कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने आम जनता से जल जीवन हरियाली का हिस्सा बनने की अपील की.
गांधी आर्य कन्या विद्यालय में आयोजित हुआ जल जीवन हरियाली कार्यक्रम 'जल जीवन हरियाली है अच्छी योजना'
ओपी साह ने कहा कि नीतीश सरकार की जल जीवन हरियाली योजना बहुत ही अच्छी है. इसमें योगदान देना अपने आप में अनूठा है. इस योजना को सफल बनाने के लिए बहुत से स्लोगन लिखें गए हैं. इसमें जल-जीवन-हरियाली, तभी मानव के जीवन में आयेगी हरियाली, जल-जीवन-हरियाली का होगा संचार,तभी होगा देश का विकास जैसे स्लोगन मुख्य हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से ये कार्यक्रम करना बहुत ही सराहनीय कदम है.