बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जक्कनपुर थानेदार और महिला दारोगा एक महीने से गायब, जांच कर रहा विभाग

जक्कनपुर थाना के थानेदार और महिला दारोगा पिछले कुछ दिनों से गायब हैं. इसको लेकर चर्चा गरम है. बताया जाता है कि थानेदार की महिला दारोगा से कुछ नोकझोंक भी हुई थी. इसके बाद से ही दोनों गायब हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 3:45 PM IST

एसपी का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना के थानेदार कई महीनो से बिना बताए गायब हैं. वहीं एक महिला सब इंस्पेक्टर भी गायब चल रही है. इसको लेकर लगातार तरह के बात कहे जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले थाने में ही दोनों के बीच नोंक झोंक भी हुई थी. जिसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर के रिश्तेदारों के द्वारा पुलिस मुख्यालय में इसकी शिकायत भी की गई थी. इसके बाद पूरे मामले की जांच सदर एएसपी को दिया गया. वहीं इस मामले की जांच की जा रही है.

राम भरोसे जक्कनपुर थाना :थानेदार सहित महिला दरोगा कई दिनों से लापता है. मामला राजधानी पटना के जक्कनपुर थाने में पदस्थापित थानेदार का है जो विगत दिसंबर माह में 2 दिनो की छुट्टी लेकर अबतक नदारद है. वहीं थाने की एक महिला दारोगा भी मां के देहांत होने पर छुट्टी पर हैं. वो अबतक ड्यूटी पर वापस नहीं आई है. मिली जानकारी के अनुसार जक्कनपुर थाने में बीते दिनों थानेदार और महिला दारोगा में नोक झोंक और विवाद हुआ.

30 नवंबर से छुट्टी पर है थानेदार : इसके बाद थानेदार सुदामा प्रसाद 30 नवंबर को दो दिनों की छुट्टी का आवेदन देकर गए थे. इनका अबतक कुछ अता पता नहीं है. वहीं ये बात धीरे धीरे मुख्यालय तक पहुंची. जिसमें जांच के आदेश एएसपी सदर को मिला है. एएसपी सदर ने जांच कर पूर्वी एसपी संदीप सिंह को रिपोर्ट दी है वही पूर्वी एसपी ने रिपोर्ट एसएसपी राजीव मिश्रा को सौंपा है.

फिलहाल इस मामले में जो जानकारियां मिली है. इसमे महिला दारोगा के रिश्तेदार ने मुख्यालय में वैशाली के एक व्यक्ति और महिला दारोगा के रिश्तेदार द्वारा शिकायत किए जाने की बात कही जा रही है. बहरहाल, जांच में विवाद किस बात को लेकर जक्कनपुर थानेदार और महिला दारोगा के बीच क्या हुआ है, ये तो आने वाला वक्त बतलाएगा. फिलहाल दोनों पर विभागीय कार्रवाई तय है.

"मामले की जांच की जा रही है जांच होने के बाद पता चल पाएगा कि क्या कुछ दोनों के बीच मामला था. फिलहाल अभी जबलपुर थानेदार सुदामा प्रसाद वहीं महिला दरोगा दोनों ही गायब चल रहे हैं. मामले की जांच कुछ बचा हुआ है, जो सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत के द्वारा किया जा रहा है."- संदीप सिंह, एसपी, पूर्वी पटना

ये भी पढ़ें :पिता-पुत्र निकले नशे के सौदागर, गांजा और शराब के साथ दोनों गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details