पटना : बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना के थानेदार कई महीनो से बिना बताए गायब हैं. वहीं एक महिला सब इंस्पेक्टर भी गायब चल रही है. इसको लेकर लगातार तरह के बात कहे जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले थाने में ही दोनों के बीच नोंक झोंक भी हुई थी. जिसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर के रिश्तेदारों के द्वारा पुलिस मुख्यालय में इसकी शिकायत भी की गई थी. इसके बाद पूरे मामले की जांच सदर एएसपी को दिया गया. वहीं इस मामले की जांच की जा रही है.
राम भरोसे जक्कनपुर थाना :थानेदार सहित महिला दरोगा कई दिनों से लापता है. मामला राजधानी पटना के जक्कनपुर थाने में पदस्थापित थानेदार का है जो विगत दिसंबर माह में 2 दिनो की छुट्टी लेकर अबतक नदारद है. वहीं थाने की एक महिला दारोगा भी मां के देहांत होने पर छुट्टी पर हैं. वो अबतक ड्यूटी पर वापस नहीं आई है. मिली जानकारी के अनुसार जक्कनपुर थाने में बीते दिनों थानेदार और महिला दारोगा में नोक झोंक और विवाद हुआ.
30 नवंबर से छुट्टी पर है थानेदार : इसके बाद थानेदार सुदामा प्रसाद 30 नवंबर को दो दिनों की छुट्टी का आवेदन देकर गए थे. इनका अबतक कुछ अता पता नहीं है. वहीं ये बात धीरे धीरे मुख्यालय तक पहुंची. जिसमें जांच के आदेश एएसपी सदर को मिला है. एएसपी सदर ने जांच कर पूर्वी एसपी संदीप सिंह को रिपोर्ट दी है वही पूर्वी एसपी ने रिपोर्ट एसएसपी राजीव मिश्रा को सौंपा है.