पटना/जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा का पटना हाईकोर्ट में तबादला किया गया है. इससे पूर्व मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति का त्रिपुरा और न्यायाधीश सबीना का हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तबादला किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें :पटना हाइकोर्ट को मिले 3 नए जज, अब न्यायाधीशों की संख्या हो जाएगी 24
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत दिनों सीजे इंद्रजीत महान्ति सहित जस्टिस सबीना और जस्टिस एसपी शर्मा का तबादला करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी. उसके बाद केंद्र सरकार ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर तीनों न्यायाधीशों को अलग-अलग हाईकोर्ट में तबादला किया है.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस राजन गुप्ता, कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस पीबी बजनथ्री और राजस्थान हाईकोर्ट के जज संजीव प्रकाश शर्मा का स्थानांतरण पटना हाइकोर्ट(Patna High Court) में हो गया है. इसके साथ ही पटना उच्च न्यायालय को तीन नए जज मिल गए हैं. इससे पहले गुरुवार को दो नए जजों का शपथ ग्रहण हुआ था. अभी आबादी के अनुपात और मुकदमों की संख्या देखते हुए जजों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- TET-CTET पास नियोजित शिक्षक को HC से अंतरिम राहत, हेडमास्टर परीक्षा में शामिल होने की मिली अनुमति
इस संबंध में केंद्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर केन्द्र सरकार ने इनके स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी हैं. पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस ए. अमानुल्लाह का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट कर दिया गया है. उन्होंने वहां पद और गोपनीयता की शपथ लेते हुए कार्यभार संभाल लिया है.