बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Action शुरू.. आनंद मोहन को सैर कराने के मामले में जेलर समेत 3 निलंबित - एसपी लिपि सिंह को नोटिस

बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल जाने की जगह उनके आवास ले जाने के मामले में सहरसा जेलर सहित तीन जेलकर्मी नप गए. जेल IG ने नोटिस जारी कर तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

आनंद मोहन मामले में जेलर समेत तीन सस्पेंड
आनंद मोहन मामले में जेलर समेत तीन सस्पेंड

By

Published : Aug 17, 2022, 10:22 PM IST

पटना:पूर्व सांसद आनंद मोहन (Former MP Anand Mohan) को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें पाटलिपुत्र स्थित उनके आवास ले जाने के मामले में जेलर समेत तीन निलंबित हो गए हैं. जेल आईजी ने सहरसा जेलर मृत्युंजय कुमार, मुख्य कक्षपाल समेत तीन जेल कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया (Jail IG Suspended Saharsa Jailer) है. यह कार्रवाई सहरसा डीएम आनंद शर्मा के अनुसंशा पर हुई है. इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ अधिकारी नप सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जेल की जगह घर जाने वाले आनंद मोहन प्रकरण में SP लिपि सिंह का एक्शन, छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

जारी किया निलंबन आदेश

तस्वीर वायरल होने के बाद कार्रवाई: गौरतलब है कि पूर्व सांसद पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए गए थे. जिसके बाद वे पुलिस अभिरक्षा में ही अपने पाटलिपुत्र आवास पर पहुंच गए. आवास से आनंद मोहन की दो तस्वीर वायरल हुई थी. इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दबाव बढ़ता देख पुलिस मुख्यालय ने सहरसा की एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) को नोटिस भेज कर जबाब मांगा था. इसके तुरंत बाद सहरसा एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. अब इस मामले में जेलर सहित तीन जेलकर्मी भी नप गए.

काट रहे आजीवन कारावास की सजा:गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या मामले में पूर्व सांसद आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. बावजूद इसके वे बिना हाईकोर्ट के परमिशन लिए बिना पाटलिपुत्र स्थित अपने आवास में पत्नी लवली आनंद और बेटे विधायक चेतन आनंद के साथ मीटिंग की. लेकिन मीटिंग की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वारयल हो गया. जिसके बाद इसको लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया था. अब तक इस मामले में 6 पुलिसकर्मी को मिलाकर 9 सस्पेंड हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details